संबल शाह़ी जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी, विवाद बढ़ा
संबल, 27 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को शाह़ी जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब शाह़ी जामा मस्जिद के सामने खाली मैदान में नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके लिए जगह को चिन्हित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, एडिशनल एसपी और सीओ सिरीचंद्रा ने भी इस जगह का मुआयना किया है।
संभल के एडिशनल एसपी सिरीचंद्रा ने “आज तक” से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा के नजरिए से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस चौकी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
जब एसपी पुलिस फोर्स के साथ जामा मस्जिद के पास पहुंचे, तो मस्जिद कमेटी और आसपास के लोग अपनी जमीन के कागजात लेकर वहां आ गए। उन्होंने बताया कि ये लोग कागजात इसलिए लाए थे क्योंकि उनका दावा है कि यह जगह उनकी है। हम इस दावे की जांच करेंगे।